Read Time5
Minute, 17 Second
मेलबर्न: जसप्रीत बुमराह को इस समय दुनिया का सबसे बेहतरीन गेंदबाज माना जाता है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती तीन टेस्ट में उन्होंने बॉलिंग भी कुछ वैसी ही की। पर्थ टेस्ट में उन्होंने 8 विकेट लिए। पिंक बॉल टेस्ट की पहली पारी में 4 बल्लेबाजों को आउट किया। फिर ब्रिस्बेन में 9 बल्लेबाजों का शिकार किया। तीन टेस्ट के बाद बुमराह सीरीज में सबसे ज्यादा 21 विकेट लेने वाले बॉलर थे। लेकिन मेलबर्न टेस्ट में बुमराह ने अपने करियर का सबसे महंगा ओवर डाला।
बुमराह को पड़े ओवर में 18 रन
जसप्रीत बुमराह ने बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत में शानदार की। पहले तीन ओवर में उन्होंने सिर्फ दो रन दिए थे। फिर इसके बाद उन्होंने लय खो दी। अपने चौथे ओवर में 14 रन देने के बाद छठे में तो 18 रन खर्च कर दिए। पहली गेंद पर सैम कोनस्टास ने उन्हें चौका मारा। इसके बाद दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना। तीसरी गेंद पर डेब्यू कर रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने 2 रन बनाए।
बुमराह की चौथी गेंद पर कोनस्टास ने छक्का मारा। गेंद लॉन्ग ऑन बाउंड्री लाइन के बाहर गई। ओवर की चौथी गेंद आगे थी और कोनस्टा ने इसे पॉइंट की तरफ चौके के लिए भेज दिया। ओवर की आखिरी गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से खेलकर कोनस्टास ने दो रन बटोरे।
बुमराह के करियर का सबसे महंगा ओवर
यह जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर का सबसे महंगा ओवर है। इससे पहले 2020 में इसी मैदान पर बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 16 रन खर्च किए थे। तब नाथन लायन और जोश हेजलवुड ने ये रन बनाए थे। इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट में भी बुमराह ने एक ओवर में 16 रन दिए थे।
टेस्ट में बुमराह का सबसे महंगा ओवर
18 रन vs ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न (आज)*
16 रन vs ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न (2020)
16 रन vs इंग्लैंड, विशाखापट्टनम (2024)
14 रन vs ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न (आज)*
बुमराह को पड़े ओवर में 18 रन
जसप्रीत बुमराह ने बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत में शानदार की। पहले तीन ओवर में उन्होंने सिर्फ दो रन दिए थे। फिर इसके बाद उन्होंने लय खो दी। अपने चौथे ओवर में 14 रन देने के बाद छठे में तो 18 रन खर्च कर दिए। पहली गेंद पर सैम कोनस्टास ने उन्हें चौका मारा। इसके बाद दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना। तीसरी गेंद पर डेब्यू कर रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने 2 रन बनाए।बुमराह की चौथी गेंद पर कोनस्टास ने छक्का मारा। गेंद लॉन्ग ऑन बाउंड्री लाइन के बाहर गई। ओवर की चौथी गेंद आगे थी और कोनस्टा ने इसे पॉइंट की तरफ चौके के लिए भेज दिया। ओवर की आखिरी गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से खेलकर कोनस्टास ने दो रन बटोरे।
बुमराह के करियर का सबसे महंगा ओवर
यह जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर का सबसे महंगा ओवर है। इससे पहले 2020 में इसी मैदान पर बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 16 रन खर्च किए थे। तब नाथन लायन और जोश हेजलवुड ने ये रन बनाए थे। इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट में भी बुमराह ने एक ओवर में 16 रन दिए थे।टेस्ट में बुमराह का सबसे महंगा ओवर
18 रन vs ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न (आज)*
16 रन vs ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न (2020)
16 रन vs इंग्लैंड, विशाखापट्टनम (2024)
14 रन vs ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न (आज)*
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.